Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंबिकापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड स्थित डांडगांव धान खरीद केन्द्र में मंगलवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री ने मौके पर पहुंचे किसानों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और अनुभवों को समझा। किसानों ने बताया कि प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी से क्षेत्र के हजारों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिला है।
किसानों ने ‘टोकन तुंहर हाथ’ ऐप को भी बड़ी राहत बताया, जिससे घर बैठे ही टोकन प्राप्त होने लगा है और उपार्जन केन्द्रों पर कतारों में लगने की समस्या लगभग खत्म हो गई है। डिजिटल व्यवस्था से खरीदी प्रक्रिया न केवल सरल हुई है, बल्कि समय की बचत और पारदर्शिता भी सुनिश्चित हुई है। किसानों ने इस पहल और सरकार की मजबूत व्यवस्थाओं के लिए मंत्री अग्रवाल के समक्ष आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री अग्रवाल ने केन्द्र के कर्मचारियों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से खरीदी व्यवस्था को तकनीक के माध्यम से और अधिक पारदर्शी, सुगम व त्वरित बनाया जा रहा है। उन्होंने सभी जिम्मेदार कर्मचारियों को गुणवत्ता और समयबद्ध सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह