Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंबिकापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले में चल रहे प्रमुख कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई। कलेक्टर भोसकर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीद की प्रगति का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरे जिले में खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने सभी धान खरीदी केंद्रों में हमाल, बारदाना, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का हर स्थिति में उपलब्ध रहना सुनिश्चित करने कहा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को टोकन, तौल और भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अवैध धान खरीदी और बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने तथा दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत बनाने और हर स्तर पर सतत मॉनिटरिंग की आवश्यकता भी रेखांकित की।
बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर भोसकर ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य 4 दिसंबर तक पूरा किया जाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने, कोटवारों से गांव-गांव में मुनादी कराने और रोजगार सहायक, सचिव, पटवारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस कार्य में सक्रिय रूप से लगाने के निर्देश दिए। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, वहां फॉर्म एकत्रित कर कार्यालयों में अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्माणाधीन आवासों को जल्द पूर्ण कराने को कहा। लंबित राजस्व प्रकरणों पर चर्चा में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी मामले के निराकरण में अनावश्यक देरी न हो और आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
बैठक में कलेक्टर जनदर्शन, जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और विभागीय योजनाओं की स्थिति सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में डीएफओ अभिषेक जोगावत, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर डी.एन. कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह