श्‍याम मंदिर में श्रद्धापूर्वक हुई सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ
रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्‍याम मंदिर में मंगलवार को 180 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया गया। इस दौरान राम सिया राम सिया राम जय जय राम... के गायन और बजरंग बली के जयका
बजरंगबली की प्रतिमा की तस्‍वीर


रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्‍याम मंदिर में मंगलवार को 180 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया गया।

इस दौरान राम सिया राम सिया राम जय जय राम... के गायन और बजरंग बली के जयकारों से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। मंडल के निर्वतमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया और मंत्री विष्णु चौधरी ने अखंंड ज्योति एवं पूजन के सभी कार्य सम्पन्न कराया। बलराम मोदी ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर केसरिया पेड़ा गुड़ चना फल का भोग बालाजी महाराज को अर्पित किया। बलराम मोदी ने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा करके पाठ वाचकों का चंदन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक डफली के स्वर के साथ श्री गणेश वंदना कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

सुंदरकांड के पाठ के बाद महाआरती करके भक्तजनों में प्रसाद वितरित किया गया। बजरंगबली को चना प्रसाद, केसरिया, गिरिगोला, फल के प्रसाद की सेवा निवेदित की।

इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवन ढानढनिया, उपाध्यक्ष अशोक लड़िया, मंत्री विष्णु चौधरी सहित अन्‍य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak