Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अल्मोड़ा, 5 नवंबर (हि.स.)। थाना सल्ट क्षेत्र में राउमावि डभरा के पास झाड़ियों के पास खुले स्थान से 161 अदद बेलनाकार जिलेटन ट्यूब बरामद होने की घटना का अनावरण हो गया है। जिलेटिन की छड़ें सड़क निर्माण को लाई गई थी, ठेकेदार द्वारा कमरा खाली नहीं करने के बाद मकान मालिक ने कमरे की सफाई करवाई और कूड़ा समीप झाडियों के पास फेंक दिया।
इस मामले में पुलिस टीम द्वारा थाना सल्ट में बीएनएस बनाम अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मंगलवार को एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में जनपद स्तर पर अलग-अलग 4 टीम गठित की तथा बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वाड, स्थानीय व आसपास के थाना पुलिस, एलआईयू व आईआरबी को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया गया। तत्पश्चात् गठित टीमों के सयुंक्त प्रयासों से मंगलवार को अभियुक्त गरसारी थाना पाटी जनपद चम्पावत निवासी प्रशान्त कुमार बिष्ट पुत्र रविश चंद्र को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 3 किमी लम्बी रोड निमार्ण का कार्य लिया था। उस दौरान नजदीकी गांव में किराये का कमरा लेकर रहता था। निर्माणाधीन रोड में चट्टान आने से वर्ष 2018 में उसके पार्टनर लवी ने किसी से बात की तथा वही जिलेटिन ट्यूब लाया था।
पुलिस द्वारा मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों के सम्बन्ध में अभियुक्त से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रशांत कुमार बिष्ट ने 6-7 वर्ष तक कमरा खाली नहीं करने पर जून 2025 को मकान मालिक हिम्मत सिंह ने किरायेदार से सम्पर्क किया लेकिन वह नहीं आया। तत्पश्चात् उसके द्वारा बताया गया कि कमरे का ताला तोड़ कर कमरे की सफाई कर लें। मकान मालिक द्वारा मजदूरों से उक्त कमरे की सफाई कराकर सभी सामग्री को झाड़ियों में फैंक दिया गया। पुलिस के अनुसार मकान मालिक को उक्त जिलेटिन ट्यूब के बारे में जानकारी नहीं थी।
मामले का अनावरण करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट विनोद जोशी, थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष भतरोंजखान अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष भतरोजखान, संजय जोशी चौकी प्रभारी भिकियासैन, लोमेश कुमार व लखविंदर सिंह शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद चंद्र जोशी