कांकेर : पखांजूर पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास की छात्राओं ने बुनियादी सुविधाओं के लिए साैंपा ज्ञापन
कांकेर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के पखांजूर पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में करोड़ों की लागत से बने भवन के बावजूद छात्राओं को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। यहां रहने वाली 64 छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज लिखित में
छात्राओं ने बुनियादी सुविधाओं के लिए साैंपा ज्ञापन


कांकेर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के पखांजूर पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में करोड़ों की लागत से बने भवन के बावजूद छात्राओं को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। यहां रहने वाली 64 छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज लिखित में ज्ञापन प्रस्तुत कर जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है । छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में बिस्तर, गद्दे और बेडशीट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। पिछले कई महीनों से छात्राएं ठंडी जमीन पर सोने को मजबूर हैं। जब भी अधीक्षिका से इन सामानों की मांग की जाती है, तो कथित तौर पर उनसे पैसे मांगे जाते हैं।

छात्राओं ने भोजन की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं। छात्राओं के अनुसार मेस में अक्सर सड़ी-गली सब्जियां जैसे पपीता, केला, आलू और कुंदरू बनाई जाती हैं। पत्ता गोभी जैसी सब्जियां बिना ठीक से साफ किए और बिना उबाले परोस दी जाती है। छात्रावास में कोई निर्धारित मेन्यू भी नहीं है, जिससे पौष्टिक भोजन की कमी बनी हुई है। खराब भोजन के कारण कई छात्राएं बीमार पड़ रही हैं। छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। छात्रावास परिसर में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। एक महिला अधीक्षिका होने के बावजूद, छात्राओं को सेनेटरी पैड जैसी अनिवार्य वस्तु उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। किशोरियों और युवतियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ यह खिलवाड़ अत्यंत शर्मनाक है। छात्राओं का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब सुविधाओं को लेकर आवाज उठाई है। 28 अगस्त को भी इन्हीं अव्यवस्थाओं की शिकायत की गई थी, लेकिन जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई और मामले को दबा दिया गया। अब जब पानी सिर से ऊपर जा चुका है, तब छात्राओं ने जिला प्रशासन से तत्काल कड़े कदम उठाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे