चिल्ड्रन ऑफ़ द न्यू डॉन स्कूल के कराटेकार सम्मानित
खूंटी, 25 नवंबर (हि.स.)। नगर भवन खूंटी में पिछले दिनों आयोजित जिला कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 9 रजत और 17 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले चिल्ड्रन ऑफ़ द न्यू डॉन स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल के प्राच
चिल्ड्रन ऑफ़ द न्यू डॉन स्कूल के कराटेकार सम्मानित


खूंटी, 25 नवंबर (हि.स.)। नगर भवन खूंटी में पिछले दिनों आयोजित जिला कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 9 रजत और 17 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले चिल्ड्रन ऑफ़ द न्यू डॉन स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्या सिस्टर सुषमा टोपनो, उप प्राचार्या सिस्टर नीलम हेमरोम, सिस्टर नेट्रिस, कोच सचिन सहित अन्य शिक्षकों की ओर से मंगलवार को सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के काता इवेंट में स्कूल के स्नेहा यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

इसी प्रकार कुमिते इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में निशा रानी हेमरोम, सूर्यदीप साहू, अरोनदीप कंडुलना, मनीषा कुमारी, प्रतीक स्वांसी, यश कंडुलना, एंजेल गुड़िया, एंजेलिना टोप्पो और प्रियांशु बारला शामिल हैं।

रजत पदक विजेताओं में मधुसूदन गुड़िया, शेरोन दृष्टि कंडुलना, अदिति कुमारी, सिमरन टोपनो, अंकिता कंडुलना, आराध्या सिंह, शिवम साहू, मंजुषा बारला और नव्या टोपनो तथा कांस्य पदक विजेताओं में पीहू कुमारी, अंकिता सुरीन, भुनेश्वर सिंह, अनुष्का होरो, असीमा भेंगरा, समृद्धि कुमारी, बिमला भेंगरा, आकृति कुमारी, प्रियांशु नाग, मनीषा आईंद, जोसेफ सुरीन, आदर्श कुमार नाग, साक्षी टोपनो, अदिति होरो, जिज्ञासा कुमारी, एंजेल गुड़िया और स्नेहा यादव शामिल हैं।

स्कूल परिवार ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा