Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 25 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी फाफामऊ निवासी उर्वशी यादव का चयन ब्रिटेन की प्रतिष्ठित स्वानसी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है।
वह ऊर्जा एवं नवाचार के क्षेत्र में “फ्लोराइड आयन बैटरियों हेतु पॉलिमर इलेक्ट्रोड के विकास“ नामक विषय पर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर अंजीमुनान्गी रेड्डी एवं प्रोफेसर शिरीन एलेक्सेंडर के मार्गदर्शन में शोध करेंगी। इस फ़ेलोशिप के तहत उर्वशी को चार वर्षों के लिए अनुदान प्राप्त होगा और उनका शोध 30 सितम्बर 2029 तक चलेगा।
इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बताया कि उर्वशी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से 2022 में स्नातक (गणित) एवं 2024 में परास्नातक भौतिकी विभाग से किया है। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक दोनों की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक के अध्ययन के दौरान वह महिला छत्रावास के हाल ऑफ रेजीडेन्सी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की। परास्नातक के बाद, उन्होंने कुछ दिनों तक आईआईटी रुड़की के भौतिकी विभाग में भी शोध कार्य किया।
इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के एन उत्तम ने प्रसन्नता जाहिर की, साथ में विभाग के प्रोफेसर फूल सिंह यादव, प्रोफेसर राम मनोहर, प्रोफेसर विवेक तिवारी, प्रोफेसर अशील कुमार, प्रोफेसर कमलेश, प्रोफेसर ठाकुर प्रसाद, प्रोफेसर राजन वालिया, प्रोफेसर तारकेश्वर त्रिवेदी, प्रोफेसर सरिता ने बधाई दी।
प्रोफेसर के एन उत्तम के अनुसार उर्वशी ने परास्नातक का डेज़र्टेशन उनके मार्गदर्शन में किया था और वह बहुत ही होनहार छात्रा है। इसके अलावा उर्वशी के गांव में हर्ष का माहौल है। उर्वशी के पिता रतन सिंह यादव, थल सेना से रिटायर हैं जब कि माता उमेश देवी, एक कुशल गृहणी हैं। इन्होने इस सफलता का श्रेय उर्वशी के कठिन परिश्रम और विज्ञान के प्रति लगन को दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र