बीजापुर : भटवाड़ा पोटाकेबिन में अध्ययनरत छात्र की मलेरिया से मौत
बीजापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ विकासखंड के भटवाड़ा पोटाकेबिन में अध्ययनरत 8 वर्षीय छात्र सोमारू पोयम, पिता राजू, कक्षा दूसरी की मलेरिया से मौत होने की जानकारी मिली है। अधीक्षक आदित्य ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 नवंबर को सोमार
8 वर्षीय छात्र की मलेरिया से हुई मौत


बीजापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ विकासखंड के भटवाड़ा पोटाकेबिन में अध्ययनरत 8 वर्षीय छात्र सोमारू पोयम, पिता राजू, कक्षा दूसरी की मलेरिया से मौत होने की जानकारी मिली है। अधीक्षक आदित्य ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 नवंबर को सोमारू को तेज बुखार आने पर आवासीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसे भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। उपचार के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद बच्चे के परिजन अस्पताल पहुंचकर बच्चे को अपने घर लालागुड़ा, बस्तानार (जिला बस्तर) ले गए। बच्चे के परिजनों द्वारा 25 नवंबर को बच्चे की मौत की सूचना विद्यालय और प्रशासन को दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे