Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खरगोन, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन में युवाओं की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित बहुप्रतीक्षित सांसद खेल महोत्सव का मंगलवार को स्टेडियम मैदान में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सांसद खेल महोत्सव के जिला प्रभारी लक्ष्मण काग ने बताया कि आयोजन के पहले चरण में 2 अक्टूबर तक पंजीकरण कराए गए थे। इसके बाद स्कूल स्तर और संकुल स्तर की प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। अब ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खरगोन से किया गया है।
रोमांचक रस्सा-कसी मुकाबले रहे आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। इसके बाद महिला अधिकारियों की टीम की कप्तान कलेक्टर भव्या मित्तल और पार्टी संगठन की महिला टीम के बीच रस्सा-कसी का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में कलेक्टर भव्या मित्तल की अगवाई वाली महिला अधिकारी टीम विजेता रही। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में हुई रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह तथा राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में खेले गए मुकाबले का परिणाम बराबरी पर रहा।
पहले दिन कबड्डी और रस्सा-कसी की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इसमें 09 से 12 बालिका वर्ग में विजेता संकुल क्रमांक 01 खरगोन व उपविजेता संकुल लोनारा एवं 06 से 08 वर्ग में विजेता संकुल मेनगांव एवं उपविजेता स्कूल क्रमांक 2 खरगोन रहा। इसी प्रकार 06 से 08 बालक वर्ग में विजेता संकुल क्रमांक 02 खरगोन, एवं 09 से 12 वर्ग विजेता संकुल कन्या क्रमांक 01 खरगोन एवं उपविजेता संकुल लोनारा रहा। महाविद्यालय पुरुष वर्ग विजेता आईआईटी महाविद्यालय खरगोन, उपविजेता पीजी कॉलेज खरगोन रहा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, जनपद अध्यक्ष संतोषी बाई,, सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग इकबाल आदिल हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कानुड़े, जिला पर्यटन नोडल अधिकारी नीरज अमझरे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थि रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने किया। आगामी दिनों में जिले के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर