सोपोर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का मामला सुलझाया; चोरी का सामान बरामद
सोपोर, 25 नवंबर (हि.स.)। सोपोर पुलिस ने रिपोर्ट करने के 24 घंटे के अंदर चोरी का एक केस सफलतापूर्वक सुलझा लिया और आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस पोस्ट बस स्टैंड सोपोर को मॉडल टाउन सोपरे के रहने वाले मकबूल
सोपोर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का मामला सुलझाया; चोरी का सामान बरामद


सोपोर, 25 नवंबर (हि.स.)। सोपोर पुलिस ने रिपोर्ट करने के 24 घंटे के अंदर चोरी का एक केस सफलतापूर्वक सुलझा लिया और आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस पोस्ट बस स्टैंड सोपोर को मॉडल टाउन सोपरे के रहने वाले मकबूल रहमान बेग से एक एप्लीकेशन मिली जिसमें कहा गया था कि अनजान लोगों ने उनके घर से बर्तन चुरा लिए हैं। इसके अनुसार भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस नंबर 260/2025 पुलिस स्टेशन सोपोर में दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान कई संदिग्धों को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान एक संदिग्ध, शब्बीर अहमद शेख, पुत्र अब हामिद शेख,निवासी मॉडल टाउन डी से पूछताछ की गई और उसने चोरी में अपना हाथ मान लिया। उसने बताया कि चोरी की गई प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा कोऑपरेटिव बाग सोपोर में छिपा दिया गया था जबकि कुछ सामान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया था। इस खुलासे पर कार्रवाई करते हुए सोपोर पुलिस ने बताई गई जगह से सामान बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस के बयान में कहा गया है।

आगे की जांच में एक और संदिग्ध वसीम नबी वानी, निवासी मॉडल टाउन डी से पूछताछ हुई जिसने शब्बीर अहमद शेख से चोरी का सामान मिलने की बात मानी। उसके खुलासे के आधार पर उसके घर से और चोरी का सामान बरामद किया गया।

सोपोर पुलिस ने तुरंत जांच तेज़ कार्रवाई और पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा के अपने वादे को दोहराया। जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता