Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप एवं शासन की पारदर्शी समर्थन मूल्य नीति के अंतर्गत जिले में धान खरीद कार्य सुचारू, व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से जारी है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधाओं हेतु व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, जिनका सकारात्मक परिणाम यह है कि धान बेचने आने वाले किसानों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 64 हजार 298 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। किसानों द्वारा धान विक्रय में लगातार बढ़ती भागीदारी से उपार्जन केंद्रों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों के हित में शासन के निर्देशानुसार सभी उपार्जन केंद्रों में छाया स्थल, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, नमी मापक यंत्र, बारदाना उपलब्धता, तौल व्यवस्था, सुरक्षा एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही केंद्रों में अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। रायगढ़ जिले में कुल 69 प्राथमिक सहकारी समिति सक्रिय हैं और इनके अंतर्गत 105 धान उपार्जन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुचारू गति से जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान