Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि सुरक्षा बल पहलगाम जैसी किसी भी आतंकी वारदात को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार सतर्क हैं। आज़ाद ने यह भी कहा कि घाटी में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है। उन्होंने भरोसा जताया कि सामूहिक प्रयासों से आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता