Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


देवरिया, 25 नवम्बर (हि.स.)। विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी देवरिया विधानसभा की बैठक नगरपालिका सभागार में की गई । मुख्य अतिथि सदर विधायक डाॅ. शलभ मणि त्रिपाठी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को एस आई आर फॉर्म भरने के बारे में जानकारी दी तथा उनसे यह जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने की अपील भी किया ।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता शुद्धिकरण का यह अभियान गांव गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा ताकि समय रहते सभी वैध मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। इसके बारे अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा कि सरकारी बी एल ओ की तरह ही संगठन ने भी अपना हर बूथों पर बी एल ए 2 बनाया है जो मतदाता पत्र भरवाने में लोगों की मदद करेंगे। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडे शाही, पूर्व महामंत्री कृष्णनाथ राय, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, अभियान के विधानसभा संयोजक अभिषेक राय अंकुर ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन नगर महामंत्री सुधीर मद्धेशिया ने किया। इस दौरान भाजपा नेता मारकंडे तिवारी, अंगद मणि, मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्रा, बजरंगी मणि, रूपम पांडे, सुशील सिंह, शीतल गुप्ता, संतोष गुप्ता, बिल्लू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक