Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 25 नवंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 चौकी प्रभारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान अक्टूबर 2025 माह के मूल्यांकन के आधार पर दिया गया है।
एसएसपी ने सैटेलाइट चौकी प्रभारी विनय बहादुर सिंह, मलूकपुर के राहुल कुमार और नकटिया के रोहित तोमर को 1500-1500 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं, जगतपुर के कुशलपाल सिंह, काकरटोला के जावेद अख्तर और दुनका के सुधीर कुमार को 1000-1000 रुपये का पुरस्कार दिया है। इसके अलावा, श्यामतगंज के अखिलेश उपाध्याय, कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के अनूप सिंह, बैरियर-2 के मोहित कुमार और माण्डल टाउन के जितेन्द्र कुमार को 500-500 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया हैं।
एसएसपी ने कहा कि यह सम्मान न केवल उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहन है, बल्कि सभी चौकी प्रभारियों के लिए जिम्मेदारी और सक्रियता का संदेश भी है। उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों से अपील की, कि वे जनता की समस्याओं को तत्परता से निस्तारित करने और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करते रहें।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार