Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मेंढर, 25 नवंबर (हि.स.)। पुंछ जिले के मेंढर उपखंड के मनकोट ब्लॉक के विकास को एक बड़ी गति प्रदान करते हुए जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने 80 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मंत्री ने कहा कि सड़क संपर्क, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, सार्वजनिक उपयोगिताओं और खेल जैसे आवश्यक क्षेत्रों को कवर करने वाली ये परियोजनाएँ इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी। मंत्री ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के उन सीमावर्ती और दूरदराज के क्षेत्रों में निरंतर और समावेशी विकास लाने के संकल्प को रेखांकित किया जो लंबे समय से बुनियादी ढाँचे की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
प्रमुख उद्घाटनों में जीएमएस मनकोट में सामुदायिक भवन का उन्नयन, खरीद और विद्युतीकरण शामिल था, मंत्री ने मनकोट गाँव में एक सामुदायिक सुविधा केंद्र की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और शैक्षणिक वातावरण में सुधार के लिए मिडिल स्कूल बरजा और प्राइमरी स्कूल मग्याद केनी में नए शैक्षणिक कक्षों के साथ-साथ मिडिल स्कूल नर छाजला में स्मार्ट कक्षाओं, वाचनालयों और पुस्तकालय के बुनियादी ढाँचे का भी शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही प्रमुख आरडीडी, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई सड़क और पुलिया कार्यों का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें डिफेंस रोड-गोरसियन लिंक, जियारत पोथी-मघ्याद रोड, दुल्लैन-चैहान, जबरान-परत, नाकी मेरा-बेला छज्जला, बल्हार-मूरी, सरदारन-गुरुद्वारा, अपर नारूनी-चरण सिमकन और बलनोई में मेरा-डाकन वाला लिंक शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि 75 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मनकोट ब्लॉक के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है जिससे सड़क संपर्क, सार्वजनिक सेवाओं, जल आपूर्ति प्रणालियों, शैक्षिक सुविधाओं और खेल बुनियादी ढांचे में दूरगामी सुधार का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि ये सभी पहल पुंछ के इस महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र में निरंतर, समावेशी और दूरदर्शी विकास की एक मजबूत नींव रखती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया