Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 25 नवंबर (हि.स.)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को पटना स्थित 10-सर्कुलर रोड का सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया गया है। भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए हैं।
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने जानकारी दी कि राबड़ी देवी को नया आवास आवंटित किया जा चुका है। उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित बिहार विधान परिषद सदस्यों के लिए बने आवास में स्थानांतरित होना होगा। विभाग की ओर से उन्हें नोटिस दे दी गई है।
राबड़ी देवी पिछले 20 वर्षों से 10-सर्कुलर रोड के आवास में रह रही थीं।
भवन निर्माण विभाग के इस निर्णय के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि सरकार जानबूझकर परेशान करने की नीयत से ऐसा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, “यह सब किसके इशारे पर हो रहा है, सबको पता है। आखिर 20 वर्षों बाद ऐसी क्या आवश्यकता आ गई कि राबड़ी देवी को आवास खाली करने को कहा गया?”
गौरतलब है कि 10-सर्कुलर रोड लंबे समय से लालू परिवार का मुख्य निवास रहा है और इसे राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित किया गया था।--------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी