उज्जैनः 69 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस हुए प्रारंभिक मुकाबले
उज्जैन, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत मंगलवार को मल्लखम्ब प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले लोकमान्य तिलक उ.मा. विद्यालय के परिसर में खेले गए। विक्रम अवार्डी योगेश मालवीय ने बताया कि प्रात
मल्लखम्ब स्पर्धा में अतिथि


उज्जैन, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत मंगलवार को मल्लखम्ब प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले लोकमान्य तिलक उ.मा. विद्यालय के परिसर में खेले गए।

विक्रम अवार्डी योगेश मालवीय ने बताया कि प्रातः कालीन सत्र में मल्लखम्ब के बालक/बालिका वर्ग के 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के प्रारंभिक मुकाबलें खेले गए ।, इन मुकाबलों में बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में टीम चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र ने प्रथम, मध्यप्रदेश ने द्वितीय तथा तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांयकालीन सत्र में मुकाबले जारी हैं। प्रारंभिक मुकाबलों के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह पारस गेहलोत, सह कार्यवाह व शासकीय अधिवक्ता मनीष गोयल, लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास के पूर्व सीईओ अशोक सोहनी, जीएसटी अधिकरी संजय उज्जैनी, अधिवक्ता एवं डिस्क थ्रो स्वर्णपदक विजेता अर्पित तिवारी, डॉ. अरविन्द नागर, संजय वर्मा, टेबल टेनिस कोच राजेश शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने खिलाड़ी प्रतिभागी से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल