Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 25 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद में चल रहे कार्यों के बीच घाटमपुर विधानसभा के बीएलओ प्रमोद कुमार सचान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने बूथ पर शत-प्रतिशत वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय से नौ दिन पहले ही पूरा कर लिया। इस अनुकरणीय कार्य को देखते हुए मंगलवार को उन्हें एसडीएम घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह ने सम्मानित किया है।
एसडीएम घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार सचान, जो कि प्राथमिक पाठशाला मोतीपुर, भाग सं. 89 के बीएलओ हैं, पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से निरंतर और समर्पित रूप से बीएलओ का दायित्व निभा रहे हैं। बूथ पर पंजीकृत 646 मतदाताओं के संबंध में गणना प्रपत्रों का वितरण, पुनः प्राप्ति और संपूर्ण डिजिटाइजेशन उन्होंने पूरी जिम्मेदारी, पारदर्शिता और अनुशासन के साथ सम्पादित किया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि समय से पहले कार्य पूर्ण करना न केवल दक्षता का संकेत है, बल्कि निर्वाचन कार्यों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का भी उदाहरण है। उन्होंने प्रमोद सचान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से अन्य बीएलओ भी प्रेरणा ले सकते हैं। सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में ऐसे कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद