Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। जम्मू शहर और इसकी परिधीय कॉलोनियों में रहने वाले मीरपुरी समुदाय ने आज 1947 में पाकिस्तान समर्थित हमलावरों द्वारा मारे गए मीरपुर के 16,000 से अधिक शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने पूर्वजों के बलिदान को नमन करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएँ, बच्चे तथा बुज़ुर्ग प्रभात फेरी में सम्मिलित हुए। गुरहा और बख्शी नगर से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी मीरपुर चौक से होते हुए प्रातः 9 बजे मीरपुर शहीदी स्मारक, महेशपुरा चौक पहुँची। रिहाड़ी, सरवाल और गांधी नगर से आई प्रभात फेरियाँ भी यहाँ एकत्र हुईं, जहाँ सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि दी। पीओके से विस्थापित समुदायों के लिए यह स्मारक वर्तमान में श्रद्धांजलि का एक केंद्रीय स्थान बन चुका है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक जम्मू वेस्ट अरविंद गुप्ता ने स्मारक पर ज्योति प्रज्ज्वलित की और अपने संबोधन में मीरपुरियों की आत्मबलिदानी परंपरा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक वर्ष के भीतर स्मारक को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। प्रभात फेरी के दौरान बख्शी नगर के कई निवासियों ने प्रतिभागियों को चाय और जलपान कराकर आत्मीयता दिखाई। पूरे कार्यक्रम का संचालन रवि कांत गुप्ता ने प्रभावी ढंग से किया, जबकि कवि वेद प्रकाश गुप्ता और सी.पी. गुप्ता की भावुक रचनाओं ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। महिला प्रतिभागियों के उत्कृष्ट संगठन की जिम्मेदारी रजनी गुप्ता, साक्षी गुप्ता और ज्योति लछोत्रा ने निभाई। कार्यक्रम के सुचारू समन्वय के लिए महासचिव राघव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा