आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लगे शिविर में लोगों को मिला योजनाओं का लाभ
रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। झारखंड के रजत जयंती वर्ष में रांची जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में हजारों लोगों ने पेंशन, आवास, धोती-साड़ी, दाखिल-ख
शिविर की तस्‍वीर


रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। झारखंड के रजत जयंती वर्ष में रांची जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में हजारों लोगों ने पेंशन, आवास, धोती-साड़ी, दाखिल-खारिज, आधार-पैन, स्वास्थ्य सहित कई योजनाओं का लाभ लिया।

सुबह से शुरू हुए इन शिविर में शाम तक लोगों की भीड रही। मंगलवार को जिन इलाकों में जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया उनमें अनगड़ा प्रखंड : राजाडेरा, अनगड़ा, सिरका, गेतलसूद, बेड़ो प्रखंड : केशा पुरियो, चचकपी, केशा, बुण्डू प्रखंड : हुमटा, रेलाडीह, बुढ़मू प्रखंड : बाड़े, बुढ़मू, चान्हो प्रखंड : सिलागाई, मुरतो, बेयासी, ईटकी प्रखंड : मलटी, कांके प्रखंड : सुकुरहुटू दक्षिणी, सुकुरहुटू उत्तरी, होचर, हुसीर, खलारी प्रखंड : लेपरा, हुटाप, लापुंग प्रखंड : दोलैचा, माण्डर प्रखंड : कंजिया, लौयो, टांगरबंसली, नगड़ी प्रखंड : कुदलौंग, दक्षिणी टुण्डूल, नामकुम प्रखंड : रामपुर, सीदरौल, राजाउलातु, लाली, ओरमांझी प्रखंड : चन्द्रा, कुच्चू, सदमा, राहे प्रखंड : अम्बाझरिया, रातु प्रखंड : रातु पश्चिमी, बाजपुर, तिगरा, सिल्ली प्रखंड : दोवाडू, पतराहातु, बड़ाचांगडू, सोनाहातु प्रखंड : हारिण, हेसाडीह, लान्दुपडीह, तमाड़ प्रखंड : बिरगांव, जारगो, मानकीडिह, उलीडिह में शिविर लगाया गया।

निगम क्षेत्र के इन इलाकों में लगी शिविर

रांची नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 16 के वार्ड कार्यालय, करबला चौक, वार्ड 17 - गुदड़ी चौक एचवाईडीटी टंकी के पास, वार्ड 18 - घोष पाड़ा, थरपखना, वार्ड 19 - हरिमति मंदिर कंपाउण्ड, बर्द्धमान कंपाउंड, वार्ड 20 - निगम धर्मशाला वार्ड कार्यालय, वार्ड 21 - रोटरी पार्क, लेक रोड, वार्ड 22 - मनी टोला वार्ड कार्यालय, वार्ड 23 - इदरीसिया हाई स्कूल, हिन्दपीढ़ी में शिविर लगाया गया।

इन शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) के सैकड़ों नवीन और लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत हजारों लाभुकों को धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण

सहित कई योजनाओं का लाभ दिया गया।

कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि राज्य की रजत जयंती का यह वर्ष हम सभी के लिए गर्व और संकल्प का वर्ष है। उन्हों ने कहा कि राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार इसी संकल्प की जीवन्त अभिव्यक्ति है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak