पाकुड़ में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 12 बाइक बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार
पाकुड़, 25 नवंबर (हि.स.)। पाकुड़ जिले की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 12 चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी बरामद गाड़ियों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है और इन्हें जल्द ही वास्तविक मालिकों
जानकारी देते एसपी


पाकुड़, 25 नवंबर (हि.स.)। पाकुड़ जिले की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 12 चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी बरामद गाड़ियों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है और इन्हें जल्द ही वास्तविक मालिकों को सौंप दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तार अपराधियों में रमजान अंसारी उर्फ ओखनु, अब्दुल सुभान अंसारी उर्फ मोटरू और लतीफ अंसारी शामिल हैं। रमजान अंसारी के खिलाफ महेशपुर, शमशेरगंज (पश्चिम बंगाल) और पाकुड़ नगर थाना में चोरी, डकैती की तैयारी तथा अवैध कारोबार के कई मामले दर्ज हैं, जबकि लतीफ अंसारी पर भी पाकुड़ थाना में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) निधि द्विवेदी ने बताया कि अन्नपूर्णा कॉलोनी से 7 नवंबर 2025 को चोरी हुई होंडा साइन (JH 04T-6515) की तलाश के लिए गठित विशेष अनुसंधान दल ( एसआईटी) ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई की।

अमित कुमार के आवेदन पर दर्ज पाकुड़ थाना कांड संख्या 281/2025 के आधार पर पुलिस लगातार जांच कर रही थी। एसआईटी ने छापेमारी अभियान चलाकर तीनों अपराधियों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर कुल 12 बाइक बरामद कीं। इनमें हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो सुपर स्प्लेंडर, होंडा शाइन, हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर समेत कई मॉडल शामिल हैं। कई बाइक बिना नंबर प्लेट के मिलीं, जिससे स्पष्ट होता है कि चोरी के बाद इनकी पहचान छिपाने की कोशिश की गई थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह पिछले कई वर्षों से पाकुड़ और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। पुलिस के अनुसार गिरोह की सक्रियता के कारण जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिन पर अब प्रभावी अंकुश लगा है।

एसआईटी की इस सफलता में पाकुड़ नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन शर्मा, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार, अभिषेक कुमार, बलवंत दुबे, जेना बालमुचु, शाहिद, सोनालाल पहाड़िया, अवधेश कुमार, संतोष मरांडी और सशस्त्र पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एसपी द्विवेदी ने कहा कि जिले में यह बड़ी सफलता बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद करेगी। पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी विशेष अभियान चलाएगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे