यातायात माह : स्कूल में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
उरई, 25 नवंबर (हि.स.)। यातायात जागरूकता माह के तहत मंगलवार को रामश्री पब्लिक स्कूल में कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों और लेखन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसमें करीब 200 छात
जागरूकता कार्यक्रम


उरई, 25 नवंबर (हि.स.)। यातायात जागरूकता माह के तहत मंगलवार को रामश्री पब्लिक स्कूल में कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों और लेखन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसमें करीब 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ यातायात अर्चना सिंह का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सीपी गुप्ता ने गुलदस्ता भेंटकर किया। सीओ ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे अगर जागरूक होंगे तो परिवार और समाज भी सुरक्षित होगा। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह , विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सीपी गुप्ता, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह सेंगर, मीनू अंसारी, अंशुल द्विवेदी, विजय ठाकुर, राघव श्रीवास्तव, देवेंद्र रावत, गौरव शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा