कोंडागांव के 15 केंद्रों में धान खरीद की नहीं हुई बोहनी, अव्यवस्था से बढ़ी परेशानी
कोंडागांव, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद दस दिन बाद भी पटरी पर नहीं आ सकी है। जिले में लगभग 51700 किसान पंजीकृत हैं, और उनके लिए 67 धान खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। बावजूद आज तक 67 में से केवल 52 केंद्रों में ही खरीद हो पाई
15 केंद्रों में धान खरीदी की नहीं हुई बोहनी, अव्यवस्था से बढ़ी परेशान


कोंडागांव, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद दस दिन बाद भी पटरी पर नहीं आ सकी है। जिले में लगभग 51700 किसान पंजीकृत हैं, और उनके लिए 67 धान खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। बावजूद आज तक 67 में से केवल 52 केंद्रों में ही खरीद हो पाई है, जबकि 15 केंद्रों में बोहनी तक नहीं हुई है।

गिरोला धान खरीद केंद्र में मौजूद किसान आतुसाराम दीवान, पिट्टूराम सोरी और फागूराम दीवान ने बताया कि केंद्र में दिए जा रहे बारदाना लूज और फटे हैं, जिससे धान भराई में परेशानी बढ़ रही है। किसानों ने बताया कि टोकन कटवाने सप्ताह भर से भटकना पड़ रहा है । केंद्र में हमाल की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण खरीदी कार्य बेहद धीमा चल रहा है । किसान एग्रीटेक संबंधी समस्या का भी सामना कर रहे हैं, जिससे कई किसानों का रकबा कम दर्ज हो रहा है ।

गिरोला केंद्र में पंजीकृत महिला किसान धन्नो मंडावी ने कहा कि हमाल की व्यवस्था न होने से उसे अपने बेटे का स्कूल बंद करवाकर केंद्र लाना पड़ा, जहां वे स्वयं बोरा सिलाई और धान ढुलाई कर रही हैं। जिला खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि धान खरीद जारी है और जहां भी समस्या आ रही है, उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे