Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की तोनो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर उसे संकलित कर रहे हैं। जिले के 15 मतदान केन्द्रों के बीएलओ ने अपने सभी मतदाताओं के गणना पत्रक संकलित करके शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर दिया है। अन्य बीएलओ गणना पत्रक संकलित करके बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज कर रहे हैं। अबतक सबसे अधिक विधानसभा पुष्पराजगढ़ में लक्ष्य का 72 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हो चुका है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने मंगलवार को बताया कि अब तक जिले के 3,55,371 मतदाताओं से गणना पत्रक प्राप्त कर डिजिटाइज किया जा चुका है। जो लक्ष्य का 65.83 प्रतिशत है। विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार कोतमा विधानसभा में लक्ष्य का 64.20 प्रतिशत (98,426 पत्रक), अनूपपुर विधानसभा में लक्ष्य का 60.64 प्रतिशत (1,10,102 पत्रक) एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा में लक्ष्य का 71.71 प्रतिशत (1,46,943 पत्रक) डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है।
मतदाताओं से बड़ी संख्या में गणना पत्रक प्राप्त हो गए हैं। इन्हें डिजिटाइज करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक तथा अन्य तकनीकी कर्मचारी बीएलओ को लगातार सहयोग कर रहे हैं। जिले के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में गणना पत्रक भरवाने और संकलित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला