Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


हैदराबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। राज्य चुनाव आयोग ने तेलंगाना में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य भर में 12,728 सरपंच सीटों और 1,12,242 वार्ड सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव होंगे। मंगलवार से पूरे राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य चुनाव आयुक्त रानी कुमुदिनी ने मंगलवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 11, 14 और 17 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू होगी। रानी कुमुदिनी ने बताया कि पूरे राज्य में 1.66 करोड़ गांव के वोटर हैं। पहले फेज़ में 4,200 सरपंच सीटों और 37,440 वार्ड के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पहले फेज़ के चुनाव के लिए नामांकन 27 नवंबर से लिए जाएंगे। दूसरे फेज़ के चुनाव के लिए नामांकन इस महीने की 30 तारीख से और तीसरे फेज़ के चुनाव के लिए 3 दिसंबर से लिए जाएंगे। दूसरे फेज़ में 4,333 सरपंच सीटों और 38,350 वार्ड के लिए मतदान होगा, जबकि तीसरे चरण में 4,159 सरपंच सीटों और 36,452 वार्ड के लिए मतदान होगा।
------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव