रोजगार, बंद चीनी मिलों को चालू करने और किसानों की आय बढ़ाने पर रहेगा जोर: नीतीश कुमार
-2025–30 में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का लक्ष्य पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में रोजगार, आधारभूत संरचना, किसानों की आय और औद्योगिक विकास को नई गति देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने
मुख्यमंत्री नीतीश शपथ लेते हुए


-2025–30 में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का लक्ष्य

पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में रोजगार, आधारभूत संरचना, किसानों की आय और औद्योगिक विकास को नई गति देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद इन सभी क्षेत्रों में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि 2020 से 2025 के बीच 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार दिया गया है। अब अगले पांच वर्षों (2025–30) में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि बिहार को तकनीक और सेवा आधारित ‘न्यू ऐज इकोनॉमी’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए बिहार से जुड़े प्रमुख उद्योगपति और विशेषज्ञ अपने सुझाव देंगे तथा बड़े पैमाने पर योजनाएं तैयार होंगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में युवाओं की संख्या अधिक है और उनकी ऊर्जा का सही उपयोग हुआ, तो बिहार देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला राज्य बन सकता है। राज्य को पूर्वी भारत का नया टेक्नोलॉजी हब बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी विकसित की जाएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि नई चीनी मिलों की स्थापना और बंद पड़ी मिलों को फिर से चालू करने की तैयारी चल रही है। साथ ही, सभी बड़े शहरों को आधुनिक बनाने और नई तकनीकों के उपयोग के लिए बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन बनाया जाएगा।

इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में औद्योगिकीकरण की गति तेज हुई है और नई सरकार इसे दोगुनी ताकत से आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। उच्च गुणवत्ता वाली आधारभूत संरचना, पावर सप्लाई, जल प्रबंधन और कुशल मानव संसाधन के दम पर राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी