Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 25 नवंबर (हि.स.)।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश में सरदार एट द रेट 150 एकता पदयात्रा अभियान की शुरुआत की गई है। मेरा युवा भारत के माध्यम से संचालित यह कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक दायित्व और राष्ट्रनिर्माण के प्रति गर्व की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी आधारित विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में भी इस अभियान के तहत दो जिला स्तरीय पदयात्राओं का आयोजन होगा। पहली पदयात्रा 26 नवंबर को बिष्टुपुर क्षेत्र में निकाली जाएगी, जबकि दूसरी पदयात्रा 28 नवंबर को पटमदा में आयोजित की जाएगी। दोनों पदयात्राओं की अध्यक्षता सांसद विद्युत वर्ण महतो करेंगे।
जिला कार्यक्रमों के उपरांत राष्ट्रीय पदयात्रा गुजरात के करमसद से केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
मंगलवार को सांसद विद्युत वर्ण महतो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इच्छुक युवा मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर इस राष्ट्रीय पहल का हिस्सा बन सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक