Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 25 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में मंगलवार को जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी शिशिर कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अभय कुमार सहित अन्य शामिल थे l
कार्यक्रम में अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया l
इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी ने विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा और विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों को विद्यालय से जोड़ने पर जोर देते हुए सभी मुखिया को विद्यालयों का निरीक्षण करने की सलाह दी गई।
वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष ने सभी मुखिया को सुझाव देते हुए कहा कि विद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार सुविधा प्रदान करने की पहल करें l उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारी और मुखिया से कहा कि विद्यालयों की शिशु पंजी के अनुसार बच्चों का नामांकन कराएं l
कार्यक्रम का संचालन तोरपा के बीपीओ नरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा