Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 25 नवंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बेकाबू डम्फर की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि हादसे में प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के पकरी सेवार गांव निवासी नरेश द्विवेदी 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय देवीशंकर द्विवेदी की मौत हुई है। यह हादसा फूलपुर थाना में स्थित बुढ़िया का इनारा कस्बे के समीप सोमवार देर एक बेकाबू डम्फर की टक्कर से छोटा हाथी में सवार नरेश द्विवेदी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और डम्फर को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। सूचना पर मृतक के परिजन पहुंचे। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर डम्फर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल