Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 25 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला की खड़ीहार पंचायत में घास लाने गए व्यक्ति की गरिने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय चंघरेहड़ निवासी राम सिंह चंदेल पुत्र स्व. भादर सिंह की गिरने से मौत हो गई। राम सिंह चंदेल नौकरी के सिलसिले में दिल्ली में रहता था, वह एक दिन पूर्व ही घर आया था। परिवार के मुखिया के जाने के बाद इनके बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रामसिंह बहुत ही हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। स्थानीय पंचायत प्रधान मनोहर लाल ने बताया कि यह व्यक्ति दिल्ली में नौकरी करता था तथा रविवार शाम को दिल्ली से घर पहुंचा था। सोमवार को दोपहर के समय घर से कुछ दूरी पर घास लाने गया था। वापिस आती बार जब वह घर को घास ला रहा था कि अचानक रास्ते में गिर पड़ा। उसके साथ गई उसकी बहू ने घर वालों और लोगों को इस बारे सूचना दी। परिजन व गांव वाले उसे पहले लांगणा और उसके बाद जोगिंदर नगर अस्पताल ले गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार को चुला फेर के मोक्षधाम में इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा