Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-24 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू -19 विभागों में कुल 178 सीटें उपलब्ध
पूर्वी चंपारण,25 नवंबर (हि.स.)।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 में पीएच.डी. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधिकारिक ई-प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 26 दिसंबर 2025 तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगी।
जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष कुल 178 पीएच.डी. सीटें घोषित की गई हैं, जिनका संचालन 19 शिक्षण विभागों द्वारा किया जाएगा। ये विभाग कुल सात संकायों—जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी एवं भाषाएँ, कॉमर्स एवं प्रबंधन, कंप्यूटेशनल साइंसेस और शिक्षा के अंतर्गत आते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया यूजीसी की 27 मार्च 2024 की अधिसूचना के अनुरूप होगी, जिसमें NET के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को तीन श्रेणियाँ निर्धारित है।
• श्रेणी 1: पीएच.डी. + JRF + असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता
• श्रेणी 2: पीएच.डी. + असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता
• श्रेणी 3: केवल पीएच.डी. प्रवेश
में वर्गीकृत किया गया है। वर्ष 2025 से पूर्व प्राप्त मान्य JRF वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने हेतु पात्र हैं।
70% वेटेज NET अंकों का तथा 30% वेटेज साक्षात्कार के अंकों का होगा। विभागवार साक्षात्कार एमजीसीयू परिसर में आयोजित किए जाएंगे। तिथियों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रॉस्पेक्टस में विभागवार सीट मैट्रिक्स, पात्रता मानदंड, शुल्क संरचना, आरक्षण नीति एवं प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण शामिल है। विश्वविद्यालय के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया में भारत सरकार की सभी आरक्षण नीतियों का पूर्णतः पालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है,कि संसद के अधिनियम द्वारा वर्ष 2014 में स्थापित एमजीसीयू वर्ष 2016 से पूर्णतः क्रियाशील रहते हुए कुलपति के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति कर रहा है। साथ ही देशभर के छात्रों को आकर्षित करते हुए विविध यूजी, पीजी एवं डॉक्टरेट कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। विश्वविधालय ने सभी
इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील करते कहा है,कि वे ई-प्रॉस्पेक्टस का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए:
www.mgcub.ac.in
mgcubadm.samarth.edu.in पर सर्च कर सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार