मासिक धर्म स्वच्छता और संचारी रोगों की रोकथाम पर व्याख्यान आयोजित
कठुआ, 25 नवंबर (हि.स.)। समग्र कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और शारीरिक कल्याण पर एक व्यापक छह दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन जीडीसी मढ़हीन के शारीरिक शिक्षा विभाग, आईक्यूएसी और एसएचई बॉक्स कैश महिला प्रकोष्ठ ने मासिक धर्म स्वच्छता और संचारी रोगो
Lectures were organised on menstrual hygiene and prevention of communicable diseases.


कठुआ, 25 नवंबर (हि.स.)। समग्र कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और शारीरिक कल्याण पर एक व्यापक छह दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन जीडीसी मढ़हीन के शारीरिक शिक्षा विभाग, आईक्यूएसी और एसएचई बॉक्स कैश महिला प्रकोष्ठ ने मासिक धर्म स्वच्छता और संचारी रोगों की रोकथाम पर एक व्याख्यान का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य समुदाय में किशोरों और महिलाओं के बीच जागरूकता, सुरक्षित प्रथाओं और बेहतर कल्याण को बढ़ावा देना था।

पूरा कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्य प्रो (डॉ.) अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में आयोजित किया गया। औपचारिक स्वागत भाषण डॉ. शालू रानी ने दिया। इस अवसर पर डॉ. साहिल लंगेह सहायक प्रोफेसर सामुदायिक चिकित्सा विभाग, मेडिकल कॉलेज कठुआ ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। अपने विस्तृत व्याख्यान में उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता को समझना और मासिक धर्म के दौरान इसका महत्व, सामान्य संक्रामक रोग, उनके संचरण के तरीके, सुरक्षित और स्वच्छ व्यवहार और रोकथाम की रणनीति, मासिक धर्म से संबंधित मिथकों और कलंक को तोड़ना और सैनिटरी उत्पादों और स्वच्छ सुविधाओं तक पहुंच को बढ़ावा देना जैसे विषयों पर चर्चा की जिसमें सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मढ़हीन, जीडीसी मढ़हीन के विद्यार्थियों और जीडीसी मढ़हीन के संकाय ने भाग लिया। सत्र बहुत ही संवादात्मक था जिसके बाद जीवंत प्रश्न-उत्तर सत्र हुआ जिसमें छात्राओं ने वक्ता के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मनु सैनी ने किया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरुण देव सिंह ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया