Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी
, 25 नवंबर (हि.स)। संदकफू घूमने के दौरान एक और टूरिस्ट की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिंदिता गंगोपाध्याय (72) के तौर पर हुई है। वह कोलकाता के जादवपुर की रहने वाली थी। टूरिस्ट की मौत सोमवार को हुई है। गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के वाइस चेयरमैन राजेश चौहान ने कहा कि अनिंदिता की बॉडी कोलकाता भेजने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि संदकफू जैसी ऊंचाई पर जाने के लिए टूरिस्ट की फिजिकल जांच या उम्र क्यों नहीं देखी जाती है?
जीटीए सूत्रों ने बताया कि तीन-चार दिन पहले जादवपुर की रहने वाली दो बहनें अनिंदिता गंगोपाध्याय और अजंता बनर्जी दार्जिलिंग घूमने आई थी। दोनों सीनियर सिटीजन हैं। वे सोमवार दोपहर संदकफू घूमने गई थी। वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही अनिंदिता की तबीयत खराब हो गई।
खबर मिलने पर मानेवंजन लैंड रोवर एसोसिएशन के सदस्यों ने अनिंदिता के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। फिर भी उसकी हालत में सुधार न होने पर एसोसिएशन के सदस्य उन्हें सुखियापोखरी ब्लॉक हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अनिंदिता को मृत घोषित कर दिया। रात में ही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दार्जिलिंग सदर हॉस्पिटल ले जाया गया।
इससे पहले भी कई बार संदकफू घूमने के बाद टूरिस्ट बीमार पड़ चुके है। कई की मौत भी हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी संदकफू में कोई प्राइमरी हेल्थ सेंटर नहीं बनाया गया है।
हालांकि, जीटीए वाइस चेयरमैन राजेश चौहान का दावा है कि इस साल यह टूरिस्ट की मौत का पहला मामला है। 2024 में संदकफू घूमने के दौरान चार टूरिस्ट की मौत हुई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना होती है, तो जीटीए और जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार