दुल्हन के भाई का अपहरण करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार, रांची पुलिस ने युवक को भी सकुशल छुड़ाया
रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को सकुशल बरामद करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (बीआर 01 एफए 8738) और चार मोबाइल फोन भी
जानकारी देते डीएसपी


रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। रांची पुलिस ने नगड़ी थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को सकुशल बरामद करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (बीआर 01 एफए 8738) और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपितों में नारायण कुमार, सोनू कुमार विश्वकर्मा, सुमित कुमार और हर्ष कुमार शामिल हैं। सभी बिहार के आरा के रहने वाले बताए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, 24 नवंबर की रात नगड़ी क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन के भाई सुमित सोनी का अपहरण कर लिया गया था। घटना के समय पीड़िता के पिता विश्वंभर प्रसाद को फोन कर अपराधियों ने बताया कि उनके बेटे का अपहरण किया गया है और उसकी रिहाई के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है।

अपहरण की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी-रुरल) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के कारण इस अपहरण की साजिश रची गई थी। गिरफ्तार आरोपितों में से दो के पास से नशे की दवाइयां भी बरामद की गई हैं।

हेडक्वार्टर-2 के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अरविंद कुमार ने बताया कि नगड़ी (दलादला ओपी) पुलिस की तत्परता से यह मामला जल्दी सुलझ गया और पीड़ित युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे