धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए बुधवार को होगी प्रार्थना सभा
धर्मशाला, 25 नवंबर (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए बुधवार को मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मठ चुगलाखंग में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रार्थना सभा मंगोलियाई समुदाय के बौद्ध अनुयायियों द्वारा धर्मगुरु के लिए आयोजित
धर्मगुरु दलाई लामा।


धर्मशाला, 25 नवंबर (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए बुधवार को मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मठ चुगलाखंग में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रार्थना सभा मंगोलियाई समुदाय के बौद्ध अनुयायियों द्वारा धर्मगुरु के लिए आयोजित की जाएगी। बुधवार सुबह 8:30 बजे से लेकर 10 बजे तक मुख्य बौद्ध मठ में प्रार्थना सभा का आयोजन होगा जिसमें दलाई लामा खुद भी मौजूद रहेंगे। दलाई लामा इस दौरान मंगोलिया के बौद्ध भिक्षुओं को अपना आशीर्वाद व प्रवचन भी देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया