ग्राम पंचायत में गबन का पर्दाफाश, प्रधान व सचिव पर गिरी गाज
प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज सीतापुर,25 नवंबर (हि.स.)। सीतापुर जिला प्रशासन ने वित्तीय अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कला में बड़े घोटाले का खुलासा किया है। ग्राम प्रधान सुशीला गौतम पर 1,69,620 रुप
प्रतीकात्मक चित्र


प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज

सीतापुर,25 नवंबर (हि.स.)। सीतापुर जिला प्रशासन ने वित्तीय अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कला में बड़े घोटाले का खुलासा किया है। ग्राम प्रधान सुशीला गौतम पर 1,69,620 रुपये के गबन का आरोप साबित होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने उनके सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार तत्काल प्रभाव से सीज कर दिए हैं।

इसी मामले में ग्राम पंचायत सचिव चंद्र प्रकाश यादव को भी विभागीय आदेश के तहत निलंबित कर दिया गया है। जांच में यह साफ हो गया कि विकास कार्यों के नाम पर धनराशि का दुरुपयोग हुआ है नियमानुसार प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर भुगतान किए गए, और सरकारी धन की खुली लूट की गई।

मुख्य विकास अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय टीम की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी धन की हेराफेरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर आगे भी कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।निलंबित सचिव चंद्र प्रकाश यादव फिलहाल रामपुर मथुरा ब्लॉक में तैनात थे। महमूदाबाद के उपजिलाधिकारी बाल कृष्ण सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है और पूरे मामले की आगे भी जांच जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma