महिला के बैग से 10 लाख रुपये के जेवरात पार
शादी में शामिल होने आई थी महिला हमीरपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग में मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने आई महिला के बैग से टप्पेबाजों ने 10 लाख कीमत के सोने के जेवरात पार कर दिए। मंगलवार को प
बेटी की डोली उठने से पहले पिता की उठी अर्थी


शादी में शामिल होने आई थी महिला

हमीरपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग में मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने आई महिला के बैग से टप्पेबाजों ने 10 लाख कीमत के सोने के जेवरात पार कर दिए। मंगलवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव निवासी रबली सिंह ने अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने सुमेरपुर कस्बे की बांकी मार्ग में आई थी। पीड़िता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह बस स्टॉप में बस से उतरकर ई रिक्शा में सवार होकर बांकी मार्ग जा रही थी। ई रिक्शा में दो महिलाएं भी सवार हुईं और बीच रास्ते में उतर गई। घर जाकर देखा तो बैग से एक अदद सोने का हार, 8 सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, साेने एक अदद झुमकी गायब थी। चोरी हुए जेवरातों की कीमत करीब 10 लाख है। पीड़िता ने तहरीर सौंपकर खुलासे की मांग की है। सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने मंगलवार को बताया कि कि मामले की जांच कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा