Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस दक्षिण क्षेत्र ने 10 से ज़्यादा चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करके और जम्मू के कई हिस्सों में सक्रिय एक चोरी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एसपी दक्षिण जम्मू के समग्र पर्यवेक्षण और एसडीपीओ दक्षिण के निरंतर मार्गदर्शन में गंग्याल पुलिस स्टेशन ने अपने अधिकार क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि को देखते हुए एक केंद्रित अभियान शुरू किया।
गंग्याल पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने अपराधियों का पता लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक अत्ता-उर-रहमान के नेतृत्व में एक समर्पित इकाई शामिल थी जिसे पुलिस आयुक्त मनप्रीत सिंह और विशेष पुलिस अधिकारी तरसेम लाल ने सहायता प्रदान की। टीम ने व्यापक क्षेत्र कार्य किया, अपराध के पैटर्न का विश्लेषण किया, तकनीकी जानकारी पर काम किया और चोरी के वाहनों को छिपाने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कई संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली। उनके निरंतर और व्यवस्थित प्रयासों के परिणामस्वरूप विभिन्न पुलिस थानों में चोरी के कई मामलों से जुड़ी 10 से ज़्यादा मोटरसाइकिलें बरामद हुईं
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA