Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को 26 बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। वहीं जेडीए ने ग्राम कूकस में बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित ग्राम कूकस में 1000 वर्गगज सरकारी भूमि पर महाराणा गरी रिसोर्ट द्वारा अतिक्रमण कर तारबंदी कर गार्डन बना लिया था। पुलिस अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-11 में स्थित ग्राम कपूरवाला में हाईटेंशन लाइन के नीचे करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम कपूरवाला में करीब 01 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-17 में स्थित ग्राम मौठू का बास में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''सालासर विहार'' के नाम से और ग्राम सामोद में करीब 15 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश