Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 25 नवंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने मंगलवार को जिले के छह शहरों में अमृत 2.0 जलापूर्ति योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की जिसमें प्रमुख बुनियादी ढाँचे के कार्यों में तेजी लाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
उपायुक्त को बताया गया कि अमृत 2.0 के तहत कठुआ जिला छह शहरों में कार्यों के एक व्यापक पैकेज को लागू कर रहा है जिसमें 14 ट्यूबवेल, 14 ओवर हेड टैंक (ओएचटी), 7 सम्प टेंक/आरएसएफपी और व्यापक पाइप नेटवर्क का निर्माण शामिल है जिससे कुल 22,930 नियोजित परिवारों को लाभ होगा। शहरवार, इन योजनाओं में कठुआ, नगरी, लखनपुर, हीरानगर, बसोहली और बिलावर में प्रमुख बुनियादी ढाँचे का विस्तार शामिल है और प्रत्येक शहर को शहरी जल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए नए टवेल, ओएचटी और वितरण प्रणालियों का संयोजन प्राप्त होगा। उपायुक्त ने पीएचई के कार्यकारी अभियंता को ओवर हेड टैंक के निर्माण को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया और आगामी वितरण नेटवर्क को स्थिर करने के लिए इन्हें महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लक्षित घरों तक समय पर पहुँच सुनिश्चित करने के लिए पाइप नेटवर्क का निर्माण तुरंत शुरू किया जाए। डीसी ने कार्यान्वयन में देरी से बचने के लिए उपयोगिता स्थानांतरण और क्षेत्र-स्तरीय मुद्दों के समाधान हेतु हितधारक विभागों के बीच निर्बाध समन्वय का आह्वान किया। उन्होंने शहरी निवासियों के लाभ के लिए योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए समय-सीमा और गुणवत्ता मानकों का पालन करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा, सीपीओ रंजीत ठाकुर, जीएम डीआईसी मुश्ताक चैधरी, एक्सईएन पीएचई जीएल गुप्ता, एक्सईएन पीडीडी सुरिंदर भगत, सीईओ कठुआ एमसी अमित शर्मा और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया