Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पलाश सभागार में आयोजित आठवां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन सह पत्रकार सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हुए। समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों को सम्मानित किया गया, वहीं चिकित्सा क्षेत्र में डॉ अभिषेक के रामाधीन और सामाजिक क्षेत्र में शंकर दूबे को विशेष सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पत्रकार हितों के संरक्षण में सबसे बड़ी चुनौती एकजुटता की कमी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में जोखिम उठाकर काम करते हैं, इसलिए राज्य सरकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करना चाहिए। कई राज्यों में यह कानून पहले से लागू है, इसलिए बिहार और झारखंड में भी इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
वहीं मौके पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पत्रकार नहीं बदले हैं, हालात बदल गए हैं। उन्होंने झारखंड, बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को रेल यात्रा में मिल रही 50 प्रतिशत रियायत समाप्त कर दी गई, इसलिए पत्रकारों को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना होगा।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारों को एकजुट रहने की जरूरत है।
कार्यक्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव मधु सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar