महोबा में इंटीग्रेटिड पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी शुरु
महोबा, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद वासियों को बड़ी सौगात मिली है। मंगलवार को जिला अस्पताल में अत्याधुनिक एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला का शुभारंभ सदर विधायक ने फीता काटकर किया। जिससे बुंदेलों का एक ही जगह स्वास्थ्य परीक्षण
जांच मशीनों का तिलक कर किया श्री गणेश


फीता काटकर शुभारंभ करते सदर विधायक


महोबा, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद वासियों को बड़ी सौगात मिली है। मंगलवार को जिला अस्पताल में अत्याधुनिक एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला का शुभारंभ सदर विधायक ने फीता काटकर किया। जिससे बुंदेलों का एक ही जगह स्वास्थ्य परीक्षण हो सकेगा और समय पर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। मरीजों को बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।

जनपद मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में इंटीग्रेटिड पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी (आईपीएचएल) लैब का शुभारंभ सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने किया। 50 लाख की लागत से निर्मित आईपीएचएल लैब में आधुनिक उपकरणों से स्वास्थ्य जांचे होंगी। जिससे मरीजों को समय पर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी।

सदर विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं आमजनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी जनपदों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला का शुभारंभ किया जा रहा है।

इस मौके पर सीएमएस डॉ. सुरेश कुमार, पैथोलॉजिस्ट डॉ. राजेश भट्ट, ईएनटी सर्जन डॉ. नरेंद्र राजपूत, रक्त कोष के शरद चंद्रा, के के सिंह, नदीम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी