बांसवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन करोड़ सत्‍तर लाख का अवैध डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
बांसवाड़ा, 25 नवंबर (हि.स.)। बांसवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज के निर्देशन में थाना सल्लोपाट पुलिस ने 23 क्विंटल 5
अवैध डोडा चूरा के साथ पुलिस और आरोपी


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बांसवाड़ा, 25 नवंबर (हि.स.)। बांसवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज के निर्देशन में थाना सल्लोपाट पुलिस ने 23 क्विंटल 59 किलोग्राम 750 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गई है।

तलाशी में पाया गया कि ट्रक में ऊपर यूरिया खाद के कट्टों के नीचे 117 काले प्लास्टिक के कट्टे छिपाए गए थे। इन्हें खोलने पर उनमें डोडा चूरा भरा मिला। पुलिस ने ट्रक और सभी कट्टों को मौके पर ही जब्त कर लिया।

पुलिस ने ट्रक चालक नरेश नैण निवासी फलौदी क्षेत्र, को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह माल प्रतापगढ़ जिले के हसुनिया से उसके मालिक सोमराज ईशरवाल विश्नोई द्वारा भरवाया गया था और इसे गुजरात के रास्ते मारवाड़ ले जाया जा रहा था। अग्रिम जांच पुलिस निरीक्षक कपिल पाटीदार द्वारा की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष