Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट (आईआईसीएम) के प्रबंधक सुधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों और आईआईसीएम श्रमिक संघ के बीच मंगलवार को संघ के अध्यक्ष अजय राय के साथ बैठक हुई।
बैठक में कर्मचारियों से जुड़े लम्बे समय से लंबित ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर और विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पिछले दिनों किए गए दो महीने के शॉर्ट टेंडर का मुद्दा उठाया गया, जिसके अंतर्गत कर्मचारियों से पूरा काम लिया गया। लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। इस पर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विरोध जताते हुए इसे अन्याय बताया।
इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आईआईसीएम प्रबंधन द्वारा अब तक कर्मचारियों के रेगुलराइजेशन (स्थायीकरण) पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर नाराजगी प्रकट की गई। मौके पर संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह न केवल न्यायिक आदेशों की अवहेलना है, बल्कि कर्मचारियों में असंतोष और असुरक्षा की स्थिति भी पैदा कर रही है। राय ने कहा कि आईआईसीएम प्रबंधन का रवैया पूरी तरह मनमाना और तुगलकशाही होता जा रहा है। रेगुलराइजेशन तो दूर, आज तक कर्मचारियों को उनका कोल वेज तक नहीं दिया गया है, जो बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर प्रबंधन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो संघ व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा।
वहीं बैठक में प्रबंधन की ओर से यह संघ की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में मनोज कुमार सिंह, रमेश साहू, इस्लाम खान, वीर बहादुर सिंह, आलोक झा, अखाय बेहरा, प्रीत यादव, उत्तम कुमार, मकदली कुजूर सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar