अजीत चोपड़ा, कुलवंत सिंह की लीडरशिप में सैकड़ों रिफ्यूजी बीजेपी में शामिल हुए
जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। जाने-माने रिफ्यूजी लीडर अजीत चोपड़ा और एस. कुलवंत सिंह, अलग-अलग कम्युनिटी के करीब 200 रिफ्यूजी के साथ, बीजेपी हेडक्वार्टर, त्रिकुटा नगर8 जम्मू में पार्टी के रिफ्यूजी सेल द्वारा ऑर्गनाइज़ किए गए एक बड़े प्रोग्राम में भारतीय
अजीत चोपड़ा, कुलवंत सिंह की लीडरशिप में सैकड़ों रिफ्यूजी बीजेपी में शामिल हुए


जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। जाने-माने रिफ्यूजी लीडर अजीत चोपड़ा और एस. कुलवंत सिंह, अलग-अलग कम्युनिटी के करीब 200 रिफ्यूजी के साथ, बीजेपी हेडक्वार्टर, त्रिकुटा नगर8 जम्मू में पार्टी के रिफ्यूजी सेल द्वारा ऑर्गनाइज़ किए गए एक बड़े प्रोग्राम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए।

बीजेपी जम्मू और कश्मीर प्रेसिडेंट और राज्यसभा एमपी सत शर्मा , जनरल सेक्रेटरी (ऑर्गनाइजेशन) अशोक कौल, जनरल सेक्रेटरी बलदेव सिंह बिलावरिया, सभी सेल इंचार्ज वेद शर्मा और बीजेपी रिफ्यूजी सेल कन्वीनर बलविंदर सिंह ने पार्टी में नए लोगों का स्वागत किया। सेल को-कन्वीनर सुभाष शर्मा, इंदरजीत शर्मा, परमोध सिंह चिब और पार्टी के कई सीनियर लीडर भी मौजूद थे।

इस मौके पर बीजेपी में शामिल होने वाले दूसरे खास लोगों में मनमोहन सिंह, अमरीक सिंह, प्रदीप कुमार छिब्बर, विनय कुमार, प्रदीप कुमार बाली, जीके दत्ता, गुरदेव सिंह, साहिल वैद, देव राज बाल्कसी, दलजीत सिंह, हरविंदर सिंह, राजिंदर सिंह बाली और दूसरे लोग शामिल थे।

शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए सत शर्मा ने कहा कि बीजेपी हमेशा शरणार्थियों और विस्थापित समुदायों के साथ मजबूती से खड़ी रही है यह पक्का करते हुए कि उन्हें दशकों से नकारे गए सम्मान, अधिकार और मौके मिलें।

उन्होंने कहा कि आज जब हम गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मना रहे हैं तो हम इंसानी मूल्यों और न्याय के लिए उनके सबसे बड़े बलिदान से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जम्मू और कश्मीर में हर वंचित और विस्थापित परिवार को मज़बूत बनाकर इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कमिटेड है।

सत शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में बीजेपी ने शरणार्थियों की भलाई के लिए गंभीरता, दया और पक्के इरादे के साथ काम किया है। बीजेपी ने बेमिसाल कमिटमेंट के साथ अब शरणार्थियों और दूसरे सभी नज़रअंदाज़ और वंचित समुदायों का भरोसा जीत लिया है, जो अब इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने के रूप में दिख रहा है।” अशोक कौल ने कहा कि बड़ी संख्या में रिफ्यूजी का बीजेपी में शामिल होना, पार्टी की पॉलिसी और भलाई के लिए सरकार बनाने के पक्के इरादे पर उनके भरोसे को दिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अकेली ऐसी पॉलिटिकल पार्टी है जिसने रिफ्यूजी के लिए लगातार ठोस कदम उठाए हैं, सिर्फ़ वादे नहीं किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता