गन्ने के खेत मे मिला किशोरी का शव,हत्या की आंशका
सोमवार शाम हुई थी गायब,मंगलवार को मिला शव
मौके पर जांच करते पुलिस कर्मी


वो खेत जिसमे शव मिला


सीतापुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। तालगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

किशोरी सोमवार शाम शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रात भर तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार दोपहर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी और शाम को ग्रामीणों ने गांव से लगभग 900 मीटर दूर गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

किशोरी के मुंह से झाग निकलना उसकी मौत को रहस्यमय बना रहा है, जिससे विषाक्त पदार्थ देने या अन्य किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है। किशोरी के पिता ने गांव के ही चार लोगों—सर्वेश, दीपू समेत दो अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि एक आरोपित पर करीब एक महीने पहले किशोरी से छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, जिसके चलते परिवार लगातार भय में जी रहा था। आरोप है कि उसी रंजिश में बेटी की हत्या की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एएसपी आलोक सिंह और तालगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए। अधिकारियों ने परिजनों से विस्तृत जानकारी भी जुटाई।

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि परिजनों के आरोपों की गहन जांच की जा रही है। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनकी भूमिका की जांच होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma