Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना कोतमा में हरियाणा की रेवाड़ी जिले की पुलिस ने छापा मारते हुए लाखों रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी की दो अरोपियों को मंगलवार को अपने साथ ले गई हैं। बताया जाता है कि हरियाणा की रेवाड़ी जिले के साइबर थाना अंतर्गत लाखों रुपये की ठगी ऑनलाइन माध्यम से की गई थी।
मामले की साइबर एवं वैज्ञानिक पद्धति से जांच करते हुए रेवाडी पुलिस कोतमा थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से 21 वर्षीय मोहम्मद इमरान निवासी बनियाटोला एवं आदिल निवासी इस्लामगंज को दबोचते हुए अपने साथ ले गई। कोतमा थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा राज्य से पुलिस आई थी जिन्हें कई दिनों से धोखाधड़ी मामले में कोतमा के 2 युवकों तलास थी, पुलिस तलाश करते हुए कोतमा पहुंची और दोनो अरोपियों गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला