कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत
हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार जनपद के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित शीतला विहार के पास मंगलवार काे साइकिल से जा रही एक 12 साल की बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के म
कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत


हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार जनपद के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित शीतला विहार के पास मंगलवार काे साइकिल से जा रही एक 12 साल की बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह रिया नाम की बच्ची साइकिल से आ रही थी। सड़क पार करते समय अचानक आ रही कार उससे टकरा गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला