सरकार आपके द्वार: सदमा पंचायत में लगा जनसेवा शिविर, लोगों को मिला तुरंत लाभ
रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। रांची जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को ओरमांझी प्रखंड के सदमा पंचायत में बड़ा जनसेवा शिविर लगाया गया। इस शिविर में झारखंड सरकार के वाणिज
कार्यक्रम की तस्वीर


रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। रांची जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को ओरमांझी प्रखंड के सदमा पंचायत में बड़ा जनसेवा शिविर लगाया गया। इस शिविर में झारखंड सरकार के वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल पहुंचे।

शिविर में बहुत से ग्रामीण आए। सचिव ने लोगों से सीधे बात की और सरकार की योजनाएं आसान तरीके से समझाईं। उन्होंने अबुआ आवास योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और ग्राम गाड़ी योजना जैसी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सही लोगों को समय पर फायदा मिले।

शिविर में कई लोगों को उसी समय योजना से जुड़े लाभ दिए गए। इसमें घर बनाने की स्वीकृति, पेंशन, धोती-साड़ी वितरण, दाखिल-खारिज प्रमाणपत्र और अन्य स्वीकृति पत्र शामिल थे। लाभ पाकर लोग खुश दिखे।

सचिव ने अधिकारियों से कहा कि हर योजना का लाभ सही लोगों तक जल्दी पहुंचना चाहिए। आवेदन से लेकर लाभ मिलने तक की प्रक्रिया और आसान बनाने के निर्देश भी दिए।

उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने कहा कि जनसेवा शिविर लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका है। प्रशासन चाहता है कि दूर-दराज के लोगों को भी बिना किसी परेशानी के लाभ मिले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे