महासभा ने लापता हुए चार युवकों के मामले में तेजी लाने का किया आग्रह
धनबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा झारखंड प्रदेश ने मंगलवार को उपायुक्त को आवेदन देकर समुदाय के चार युवकों कपिल राय, तुसार सिंह, मंजुड़ा राय और लापता सुमित राय के मामलों में जल्‍द न्याय देने की मांग की है। महासभा के प्रदेश अध्यक
प्रदर्शन करते घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा के लोग


धनबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा झारखंड प्रदेश ने मंगलवार को उपायुक्त को आवेदन देकर समुदाय के चार युवकों कपिल राय, तुसार सिंह, मंजुड़ा राय और लापता सुमित राय के मामलों में जल्‍द न्याय देने की मांग की है।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस घटना ने हरिहरपुर, तिसरा, गोविन्दपुर और महुदा थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों में हुई इन घटनाओं ने समुदाय को झकझोर दिया था।

उल्‍लेखनीय है कि कपिल राय, तुषार सिंह, मंजुड़ा राय और सुमित राय पिछले कई दिनों से लापता हैं। महासभा का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और लापता युवक का कोई पता नहीं चल पाया है, इससे परिजनों और पूरे समाज में रोष बढ़ता जा रहा है।

महासभा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी मामलों की जांच में तेजी लाई जाए, दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए और लापता युवक का तुरंत पता लगाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय में देरी होती है, तो वे जिले में उग्र आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा